Guru Purnima 2022: गुरु पूर्णिमा क्यों मनाई जाती है | Boldsky

2022-07-12 18

गुरु के ब‍िना न तो जीवन की सार्थकता है और न ही ज्ञान प्राप्ति संभव है। ज‍िस तरह हमारी प्रथम गुरु मां हमें जीवन देती हैं और सांसर‍िक मूल्‍यों से हमारा पर‍िचय कराती हैं। ठीक उसी तरह ज्ञान और भगवान की प्राप्ति का मार्ग केवल एक गुरु ही द‍िखा सकता है। यानी क‍ि गुरु के ब‍िना कुछ भी संभव नहीं है। शायद यही वजह रही होगी क‍ि गुरु पूजा की शुरुआत की गई। लेक‍िन क्‍या आप जानते हैं क‍ि आषाढ़ माह में ही गुरु पूर्णिमा क्‍यों पड़ती है और आख‍िर क‍िसने यह परंपरा शुरू की?

Without Guru, neither the meaning of life nor attainment of knowledge is possible. Just as our first Guru Maa gives us life and introduces us to worldly values. In the same way, only a guru can show the path of knowledge and attainment of God. That is, nothing is possible without a Guru. Perhaps this must have been the reason that Guru Puja was started. But do you know why Guru Purnima falls only in the month of Ashadh and who started this tradition after all?

#Gurupurnima2022 #Gurupurnimakyumanatehai

Videos similaires